मंत्री गुरू रूद्रकुमार डोंगरगढ़ में सिद्धार्थ ऑटो डील सेंटर का शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 अप्रैल 2023, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जिला राजनांदगांव के विधान सभा क्षेत्र डोंगरगढ़ स्थित सिद्धार्थ ऑटो डील सेंटर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने सिद्धार्थ ऑटो डील सेंटर के संचालकों को नए व्यापार की शुभारंभ करने पर ढेरों शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि महिलाएं पुरुष अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।