मोबाईल,लैपटाप सस्ते दामो में दिलाने ठगी करने वाले आरोपी चढा पचपेडी पुलिस के हत्थे

 

मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 अप्रैल 2023,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.01.2023 को प्रार्थी रजनीकांत पाटले पिता स्व.बलदाउ पाटले उम्र 29 वर्ष साकिन ग्राम केवंतरा थाना पचपेडी का एक लिखित आवेदन पेस किया कि यह संतगुरू घासीदास महाविद्यालय पचपेडी में प्राईवेट कर्मचारी है महाविद्यालय में हरिओम सिंह का आना जाना लगा था। इसी बीच आपस में परिचय हुआ था इसी दौरान हरिओम ने प्रार्थी को बताया कि हमारा एक व्हाटसएप ग्रुप हैं जिसके माध्यम से हम लोग उचित एवं सस्ते दाम में इलेक्ट्रानिक सामान देते है कह कर अपने झांसे में लेकर 98000 रूपये में लेपटॉप मोबाईल का सौदा तय हुआ। उसके बाद में फोन के माध्यम से हरिओम के मोबाईल नंबर में अलग - अलग दिनांक को एक बार 45000 रूपये एवं दूसरे बार 5000 रूपये फोन पे किया उसके बाद और पैसा मांगने लगा तब प्रार्थी ने बोला कि समान दो तब बक़ाया राशि दूंगा कहने पर हरिओम ने कहा अब न तो पैसा दूंगा और नही समान दूंगा बोला उसके बाद से प्रार्थी को सामान नहीं दिया है न ही पैसा वापस किया हरिओम ने प्रार्थी कोे विश्वास मे लेकर प्राथी के साथ धोखाधड़ी करने पर प्रार्थी के आवेदन पर प्रथम दृष्टया धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना पचपेडी मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्षन में  टीम गठित कर गत दिनांक 12.04.2023 को आरोपी को टीवीएस शोरुम बिलासपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में हरिओम ने अपराध करना स्वीकार करने पर एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।