मंत्री डॉ.डहरिया महिलांगे परिवार शादी समारोह में शामिल हो नव दंपत्ति वर वधु को दिए आशीर्वाद

   गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 अप्रैल 2023, विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत नरधा में गत दिनों 31 मार्च को डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन सरोज कुमार महिलांगे डिप्टी कलेक्टर के शादी समारोह में शामिल हो कर नव दंपत्ति वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे। मंत्री डॉ.डहरिया ने महिलांगे सह परिवार जनों से सौजन्य मुलाकात कर उनका हाल चाल पूछा और नव दंपति वर वधू को सुखमय जीवन जीने की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद दिया। इस दौरान वनांचल क्षेत्र बया के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पत्रकार अनुसूचित जाति प्रदेश कांग्रेस के संयोजक मनी राम पंकज,श्रीमती दीपांजलि पंकज सरपंच ग्राम पंचायत बया सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि गण और महिलांगे सह परिवार की  शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे रिश्तेदार व ग्राम नरधा के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।