कलेक्टर डॉ. भुरे ने राजधानी रायपुर में चल रहे सड़क निर्माण कार्याे का अवलोकन किया

  रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 अप्रैल 2023,
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर  नरेंद्र भुरे ने नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के साथ राजधानी रायपुर में नगर निगम रायपुर द्वारा जारी टेंडर पर सड़क निर्माण के चल रहे कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर अपने भ्रमण के दौरान कटोरा तालाब,पंडरी सहित कई स्थलों में पहुंचे। कलेक्टर डॉ भुरे ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से सड़क निर्माण में प्रयुक्त किए जा रहे डामर के तापमान ,उसकी मात्रा,निर्माण कार्य में प्रगति आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करें तथा शत - प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान लोगों के आवागमन में असुविधा ना हो। यदि निर्माणाधीन स्थल में कोई दिक्कत आए तो तत्काल समस्या का निराकरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए।