जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 अप्रैल 2023,आम नागरिक की आवाज जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने की सुख, शांति प्रार्थना बहुत ही खुशी कि बात है की हमारे साथ ऐसे विधायक बहुत ही सराहनीय कार्य किये हैं जैसे की गरीबों को और भी सभी स्तर के सदस्यों को पुरी धाम यात्रा करवा रहे है।।जिनको हमे माता पिता को यात्रा करना चाहिए उस काम को हमारे बहुत ही उत्साह पूर्वक से पुरी धाम कि यात्रा जिसमें समस्त खाना उपलब्ध आने जाने ट्रेन बस ठहरने कि उत्तम स्वास्थ्य सभी प्रकार व्यवस्था तन,मन,धन लगा कर कर रहें है। ऐसे विधायक को कोटि कोटि प्रणाम करते हैं हमारे विधायक के बारे जितना भी बतलाऊ बहुत ही कम है,ऐसे कर्म कंठ,धनी मनुष्य शांति विचार धारा वाले विधायक को कही भी का आमंत्रित किया जाता हैं ,वहां संयम या अपने धर्म पत्नी श्रीमती गीता चंद्रा किसी हालत मे पहुँच ही जाते हैं,चाहे छट्टी कार्यक्रम हो दशगात्र, शादी, और नवधा रामायण, भागवत गीता में आपना परिवार मान कर पहूचना अनिवार्य रहता हैं ।और यथा शक्ति सहयोग प्रदान करते ही है चाहे किसी भी धर्म जाति छोटा बड़ा हो ,उच नीच का भेद भाव नहीं रखते। हमेशा खुश हो कर मुस्कराते हुए सभी कार्य में सहयोग करने के लिए तैयार रहते हैं और उनकी धर्म पत्नी भी बहुत अच्छी तरह सबकी सहयोग करती है ।ऐसे दयालु मय विधायक जी और उनकी धर्म पत्नी गीता चंद्रा को ,पुरी धार्मिक जगह जगदीश भगवान की कृपा सदैव बनी रहे। उक्त विचार अभार व्यक्त करते हुए कैलाश देवांगन ने कहा।