ग्राम छिर्रा में अवैध गुणवत्ताहीन नड्डा निर्माण बिक्री का खेल 25 वर्षो से फल फूल रहा विभागीय अधिकारी बेसुध

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 अप्रैल 2023, नवीन जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत छिर्रा के मेन रोड से लगा हुआ हैं जहां भुनेश्वर प्रसाद साहू और रिंकू साहू के द्वारा बिना लाईसेंस के गुणवत्ताहीन नड्डा निर्माण कर आस पास क्षेत्र में बिक्री किया जाता रहा हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार भुनेश्वर प्रसाद साहू वार्ड नं. - 11 का ग्राम पंचायत छिर्रा के वर्तमान में पंच हैं। प्रेस को सुबह नड्डा निर्माण कर बिक्री करने मोटर साइकिल पर निकलते हुए भुनेश्वर प्रसाद साहू व उनके भाई ने बताया कि हमारे खानदानी परंपरा अनुसार हम लोग गांव में 25 वर्षो से अपने घर में नड्डा निर्माण कर पूरे आस पास क्षेत्र में बिक्री सप्लाई करते आ रहे हैं। भुनेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि हमारे पास 10 वर्ष की नड्डा निर्माण बिक्री करने की वैद्य लाईसेंस है जिस पर प्रेस टीम ने सवाल किया कि लाईसेंस हैं कहते हैं तो 15 वर्षो का और वर्तमान समय 10 वर्ष की लायसेंस बताए कहा तो चुप्पी साधे मोटर साइकिल पर सवार होकर नड्डा निर्माण कर बिक्री करने चले गए। सरपंच श्रीमती संध्या मनहरण खटकर से जानकारी ली कि आपके ग्राम पंचायत अंतर्गत नड्डा निर्माण बिक्री कार्य कब से चल रहा है क्या उनका लाईसेंस हैं और 25 वर्षो से खानदानी परंपरा पेशा बता रहे हैं भुनेश्वर प्रसाद साहू, रिंकू साहू तो सही तथ्य क्या है। तब हमें कोई लाईसेंस होना और ग्राम पंचायत को जानकारी देना उचित नहीं समझ गुणवत्ताहीन नड्डा निर्माण कर पूरे क्षेत्र में बिक्री सेल करना बताया। खाद्य निरीक्षक विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना सैंपल लिए अनुमति के भुनेश्वर प्रसाद साहू, रिंकू साहू द्वारा अवैध रूप से नड्डा निर्माण बिक्री कार्य धड़ल्ले से चला रहे हैं। जिस पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं कर नजर अंदाज किए जा रहे हैं। पूर्ण शुद्ध तेल में नड्डा निर्माण नहीं कर जले गुणवत्ताहिन तेल में नड्डा निर्माण कर लोगों की जान माल में खेलवाड किया जाता रहा हैं। पूरे क्षेत्र में इन्हीं का नड्डा निर्माण बिक्री का अवैध रूप से धंधा फल फूल रहा हैं।
जिस पर खाद्य विभाग द्वारा सैंपल ले जांच कार्यवाही नहीं करने पर आम जनता सवाल उठा रहे हैं कि मुख्य मेन रोड पर लगा घर पर नड्डा निर्माण बिक्री कार्य धड़ल्ले से किया जाना बंद हो या वैद्य लाईसेंस के साथ शुद्ध तेल से गुणवत्ता युक्त बने।