आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों के गठन हेतु डाटाबेस तैयार करने प्रशिक्षण 20 को

आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों के गठन हेतु डाटाबेस तैयार करने प्रशिक्षण 20 को

महासमुंद 18 अप्रैल 2023/ निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दल से संबंधित कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जाना है। इसके लिए कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर प्रदान किया गया है। उक्त सॉफ्टवेयर में विभागवार समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की प्रविष्टि संबंधित विभाग द्वारा की जानी है। इस संबंध में सभी विभागों के तकनीकी कर्मचारियों के लिए 20 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने सर्व विभाग प्रमुखों को अपने विभाग में पदस्थ किसी जिम्मेदार कर्मचारी एवं तकनीकी स्टाफ को उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।