कोनारी में 04 दिवसीय संत कबीर सत्संग समारोह का शुभारंभ व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शकुंतला साहू ने किया भूमि पूजन

 पलारी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अप्रैल 2023, जिला बलौदा बाजार के विकास खंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनारी में आयोजित 04 दिवसीय संत कबीर सत ग्रन्थ समारोह के पहले दिन बाजे - गाजे व कीर्तन मंडली के साथ कबीर पंथियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू सम्मिलित हो कर सद्गुरु संत कबीर साहेब की आरती व दीप प्रज्वल्लित कर सत ग्रंथ समारोह की शुभारंभ किया। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इस अवसर पर 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले संत कबीर कुटी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से समाज और राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया। आज विश्व में जो भी विवाद या झगड़े हैं उन्हें सद्गुरु कबीर के संदेशों से दूर किये जा सकते हैं। समाज मे शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज को ब्यसन त्याग कर सदगरू के बताए मार्ग पर चलने और चमत्कार,पाखंड,अंधविस्वास को जीवन से दूर कर बच्चों को अधिक से अधिक अच्छी शिक्षा,संस्कार दे कर समाज व राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महंत बासा दास साहेब,पवन दास साहेब एवं आशादास साहेब ने उपस्थित संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों ग्रामीण जनों को सद्गुरु कबीर साहेब के बताए मार्ग में सत्य व अहिंसा के मार्ग में चलने प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर संत कबीर साहेब के वाणी वचनों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलोदाबाजार,अमृत साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा, थनवार साहू अध्यक्ष साहू समाज कोनारी, विश्राम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कोनारी, धनसाय साहू अध्यक्ष गौठन समिति, भीखू राम साहू ग्रामीण अध्यक्ष, मोहन साहू, जग मोहन साहू, रामकुमार साहू, रामप्रसाद साहू, श्रीमती लक्ष्मीन साहू, उप सरपंच त्रिवेणी साहू, श्रीमती तेजन साहू, भुनेश्वरी साहू, मन्नू लाल साहू, रामसेवक साहू, शोभा राम साहू,पंचराम साहू, गंगाराम साहू, होरी लाल साहू, लक्ष्मण साहू, रेशम साहू, शोभित साहू, शिवकुमार साहू, जिवराखन साहू, भगेला राम साहू, पंच राम साहू, संतोषी साहू, लक्ष्मी साहू, पुन्नी बाई साहू, नेतराम साहू,जेठूराम साहू, मनहरण साहू, उभे राम साहू, महेंद्र साहू एवं बड़ी संख्या में कबीर पंथी गण सहित ग्राम वासी  उपस्थित रहे थे।