ग्राम मल्दा अ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं रामायण में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

 ग्राम मल्दा अ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं रामायण में विधायक उत्तरी  जांगड़े ने की शिरकत





गोल्डी कुमार लहरे 

कोसीर।ग्राम मल्दा अ में आयोजित सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रात्रि रामायण कार्यक्रम में श्रीमती उत्तरी  जांगड़े विधायक सारंगढ़ ,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, छेदु राम साहू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष अघोरी निराला,जंक्शन कुर्रे छोटू साहू, घनश्याम साहू रामस्नेही लहरें, मंथिर लहरें,कैलाश प्रजापति देर रात्रि आयोजित रामायण कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजन समिति ने श्रीफल माला से स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने संबोधित किया और कहा कि आप सबका गांव बहुत ही धार्मिक गांव है जहां हमेशा दुर्गा उत्सव श्रीमद्भागवत गुरु घासीदास जयंती आयोजित की जाती है और आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रात्रि रामायण आयोजित की गई है जिसमें हम सब उपस्थित हुए हैं मैं प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करता हूं कि आप सब की मनोकामना पूर्ण हो आप सबके बीच विधायक भी पहुंची हैं उन्हें भी आप सब को सुनना है धन्यवाद आगे श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और व्यासपीठ को नमन किया और सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आपके गांव में श्रीमद्भागवत आयोजित की गई है ऐसे आयोजन से गांव में उत्सव का माहौल रहता है और सब एक साथ एकजुट होकर कार्यक्रम आयोजित कराते हैं और घर में मेहमान इकट्ठे होते हैं आप सबको पता है कि प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के भांजा है और छत्तीसगढ़ कौशील्या  की मायका है इसलिए हम सब भांजे का पैर छूकर अभिवादन करते हैं इसी तरह छत्तीसगढ़ में प्रभु श्री राम की महिमा अपरंपार है आज छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार प्रभु श्री राम वन गमन पथ का निर्माण कर रही है और संस्कृति को आगे बढ़ा रही है आप सब ने इतनी देर रात तक कार्यक्रम में इंतजार किया और मुझे सुना उसके लिए बधाई धन्यवाद इसी तरह आप सब का आशीर्वाद मुझ पर व कांग्रेस पार्टी ऊपर बना रहे यही कामना करती हूं आपके गांव में किसी भी प्रकार की विकास कार्य की कमी नहीं होगी इस अवसर पर आयोजन समिति और बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।