छात्रावास अधीक्षको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

छात्रावास अधीक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

( अधीक्षकों के लापरवाही से छात्रावास परिसर में हो रही है जहर खुरानी व चाकुबाजी )

महासमुंद - अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास में 8 फरवरी को छात्रावास अधीक्षक के लापरवाही के कारण आठवीं के छात्र ने सो रहे दसवीं के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिस वजह से घायल छात्र आज भी रायपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। तथा दसवीं बोर्ड परीक्षा दिला पाने से वंचित हो गया हैं। वहीं चाकु मारने वाले विधि से संघर्षरत बालक बाल सुधार गृह में है।इस प्रकार दोनों छात्रों की भविष्य अंधकारमय हो गया है। जबकि घायल छात्र द्वारा अधीक्षक को पहले से ही उक्त छात्र के व्यवहार के बारे में बता दिया था। फिर भी किसी प्रकार की कदम नहीं उठाने से ये बड़ा हादसा हो गया।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे व जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे ने कलेक्टर से मिलकर लिखित ज्ञापन देकर छात्रावास अधीक्षक मिथलेश चंद्राकार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग किया है।साथ ही जिला भर के छात्रावासों में अनुशासन व्यवस्था बिगड़ने की हवाला देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की एक छात्रा द्वारा जहर सेवन कर लिया गया है जो गंभीर रूप से अस्पताल में इलाज करा रहीं हैं। ये सब हास्टल अधीक्षकों की लापरवाही को इंगित करती है। जिला मुख्यालय स्थित छात्रावासों की ये हालत है तो दुरस्त वनांचल क्षेत्रों में क्या हो रहा होगा।

जिलाध्यक्ष ने जिला के सभी छात्रावासों की अवस्था को सुधारने के लिए अधीक्षकों को छात्रावास परिसर में ही निवास करने व अनुशासन व्यवस्था सुधारने के लिए बच्चों को पालक की भांति देखरेख करने आदेशित करने तथा प्रतिमाह उच्च अधिकारियों द्वारा जिला में संचालित सभी सरकारी छात्रावासो की निरिक्षण कराने की मांग किया है