महासमुंद 14 मार्च 2023
सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में छत्तीसगढ़ सरकार की 4 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा की बैठक के बाद जिला प्रमुखों को प्रमाण पत्र सौंपे। सिरपुर महोत्सव में जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पीएचई, लोक निर्माण, विधिक सेवा प्राधिकरण आदि द्वारा स्टॉल लगाई गई थी। जिला पंचायत की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे, एसडीएम श्री उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे