सारंगढ़ विधायक निवास में होली मिलन समारोह सौहौद्र से मना
विधायक उत्तरी जांगड़े ने होली पर्व के पूर्व संध्या समस्त विधानसभा व जिले वासियों को दी बधाई
सारंगढ़ । होली के पावन पर्व के पूर्व संध्या सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपने विधानसभा प्रदेश वासियों एवं जिले के प्रिय जनता को रंगो के महापर्व होली की बधाई व शुभकामनाएं दिए और इस पावन पर्व होली को शांतिपूर्ण भाईचारा के साथ मनाने सभी से अपील की साथ ही कहा कि यह होली पर्व हम सब के लिए सौगात लेकर आई है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 6 मार्च को बजट पेश किया जिसमें सभी वर्ग के लिए सौगात मिली है इसलिए मैं समस्त विधानसभा एवं जिले के प्रिय जनता को इस होली के पावन अवसर पर बड़ी खुशी के साथ पर्व को मनाने भगवान से प्रार्थना करती हूं साथ ही सभी से आशीर्वाद की आशा रखती हूं इसके पूर्व सारंगढ़ विधायक निवास में आज महिलाओं का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें जिसमें नगर महिला कांग्रेस के पदाधिकारी गण एवं लीनेश क्लब के पदाधिकारी एवं समस्त पार्षद गण व कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे सभी ने एक दूसरे को रंग -गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामना दिए एवं फाग एवं छत्तीसगढ़ी गीत में जमकर थिरके। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण के पश्चात यह पहला होली पर्व है जो सौहद्रता और भाई चारे एकता का सन्देश से भरी है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती उत्तरी जांगडे,श्रीमती गीता थवाईत पार्षद,श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद,श्रीमती किरण नंदू मल्होत्रा,श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा,श्रीमती कमला किशोर निराला,श्रीमती प्रभा तिवारी एल्डरमैन,श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजयंती लहरें जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती राकेश पटेल जी ,श्रीमती विक्की राते जनपद सदस्य, श्रीमती दीप्ति लहरी ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष उलखर कोसिर,विभौरी सिंह ठाकुर लिनेश क्लब अध्यक्ष ,रंजिता सिंह,राजेश्वरी थवाईत,भारती,झरना पूरी,सुधा सुल्तानिया,पूर्णिमा यादव,कमला स्वर्णकार,और अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।