जिला साहू संघ कबीरधाम द्वारा आयोजित बैठकहोली मिलन में लिया गया निर्णय शादी,बारात में डीजे,धुमाल पूर्णतः बंद,मृत्यभोज सादा


 कवर्धा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 मार्च 2023,
जिला साहू संघ कबीरधाम के द्वारा दानवीर भामाशाह परिसर कवर्धा में जिला स्तरीय होली मिलन समारोह और सामाजिक नियमावली तथा सद्भावना रैली के संबंध में गत दिनों एक बैठक आयोजित की गई। डॉ.सियाराम साहू कार्य अध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक महासभा, अशोक साहू राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शीतल साहू के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में जिला साहू संघ के पूर्व में पारित नियमावली को यथावत रखते हुए मृत्युभोज में सादा भोजन और शादी, बारात में डीजे, धुमाल को पूर्णतः बंद करने महत्वपूर्ण लिया गया।
बैठक में कहा गया कि साहू समाज की प्रदेश तथा जिला में बाहुल्यता है। समाज के द्वारा समय - समय पर समाज सुधार के लिए सामाजिक नियमावली बनाकर ग्रामीण स्तर तक प्रत्येक गांवो में पालन किया जाता है। समाज में शादी में बारात के समय कभी - कभी वाद विवाद की स्थिति आ जाती है। जिसके प्रमुख कारण डीजे, घुमाल बाजा और मंदिरापान का सेवन है जिसे लेकर साहू समाज के द्वारा जिला स्तरीय बैठक में जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष,परीक्षेत्रीय अध्यक्षों, प्रकोष्ट के पदाधिकारियों तथा सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया तथा शादी के नेंग में सुवासिन,पुरोहित और पौवनी के राशि को निर्धारण, मृत्यु भोज में सादा भोजन कराए जाने तथा इसके अलावा अन्य मेवा,मिष्ठान,लडडू को बंद करने निर्णय लिया गया।  इस निर्णय को तोड़ने पर सामाजिक कसावट लाने दान राशि निर्धारित की गई है। इस अवसर पर डॉ.सियाराम साहू कार्य अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी समाज के नियम उसकी रीढ़ की हड्डी होती है जिसके सहारे समाज की एक अलग पहचान होती है। हमारे समाज में अनेक नियमों का पालन कर सामाजिक सूचिता का संदेश अन्य समाज को दे रही है चाहे सामूहिक विवाह की शुरूवात हो या मृत्यु भोज में सादा भोजन की या डीजे धूमाल पर प्रतिबंध हो। अशोक साहू कार्यकारी सदस्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक नियमावली का पालन करना चाहिए और यदि कोई भी सामाजिक बंधु नियम के पालन में कोताही बरतते हैं। तो उन्हें तत्काल बैठक लेकर आगाह करना चाहिए ताकि भविष्य में अन्य लोगों से नियम का पालन कराया जा सके। जिलाध्यक्ष शीतल साहू ने कहा कि समाज के द्वारा अनेक बड़े और महत्वपूर्ण कार्य किया गया है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों व समाज के सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की बधाई व शुभकामनाओं आदान प्रदान किया।