कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 मार्च 2023, पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों द्वारा जम कर भ्रष्टाचार कर स्तरहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे तो पूरे प्रदेश में हर जगह सड़कें बनायी गई एवं पांच साल के मेंटनेन्स सहित संविदा की पूर्ति भी की गई,किन्तु भ्रष्टाचार के कारण सड़कें केवल नाम मात्र के लिए हो निर्मित की गई, जिसमें भारी जोरों की मनमानी वर्तमान में देखी जा सकती हैं कि भ्रष्टाचार हुआ हैं। गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से कुछ है जहाँ अत्यंत ही जर्जर एवं खस्ताहाल हो चुके महीनों में ही सड़कों पर दरारें आ रहीं हैं और बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण कार्य को करने में जगह - जगह सड़क धंसने भी लगी हैं। प्रधान मंत्री ग्राम योजना के तहत ठेकेदार द्वारा भ्रस्टाचार में कोई कसर नहीं छोड़ा बनी सड़कों का कमोबेश पूरे प्रदेश में एक जैसा जा रहा है। अधिकारियों ने इस योजना को तिजोरी ने बिना पूर्व मलबे को हटाए ही उस पर गिट्टियां भरने का माध्यम बना कर ठेकेदारों को घटिया गिट्टी बिछाई फिर उस पर कोलतार से सनी निर्माण करने का लाइसेंस दे दिया है। ऐसा ही एक गिट्टियों को चढ़ा कर उसे रोड रोलर से दबाने का मामला जिले के कसडोल विकास खंड मुख्यालय के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जो कि ठेकेदार द्वारा से खर्वे पहुँच मार्ग के मरम्मत कार्य पर ठेकेदार से कराये जा रहे सड़क निर्माण की नींव ही गलत है। जिसका वर्तमान में परिणाम यह सामने आ रहा है कि पैर से रगड़ने या कोरों को हाथ से पकड़ने पर पपड़ी की तरह पूरा मलबा ही उखड़ जा रहा है। इन पूरे मामले की पूर्ण जानकारी के लिये उपयंत्री इग्नेश कुर्रे से मोबाईल नंबर 8349738309 पर एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रमोद कुमार निर्मलकर के मोबाईल नंबर 9755366678 पर फोन किये जाने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया। किन्तु सड़क निर्माण कार्य से संबंधित फोटो भेजे जाने पर उप यंत्री ने कार्यालयीन कार्यों से राजधानी आने एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ही पूर्ण जानकारी दिये जाने की बात कही गई। जिससे साफ जाहिर होता है कि जो सड़कें वर्तमान में बन रही हैं उसकी गुणवत्ता निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर जांचा जा सकता है जब से योजना शुरू हुई है अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों ने जमकर कमाई की है।