सक्ति जिला पत्रकार संघ का अहम बैठक में संगठन विस्तार पत्रकारों पर अत्याचार बर्दास्त न करेने लिया फैसला

मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)।  17 मार्च 2023, सक्ति जिला पत्रकार संघ का मालखरौदा रेस्ट हाउस में कार्यकारणी विस्तार बैठक आयोजित किया गया जिसमें पत्रकार संघ सक्ति के संरक्षक एडवोकेट चितरंजन पटेल की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया जिसमें जिला सचिव तपेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में पत्रकार हित को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा हुआ जिसमें अहम बात यह रहा की संगठन की धारा 27,28 का बखूबी पालन किया जाना है एवं इस संगठन का पुरे जिले में विस्तार किया जाना और पत्रकारों का भलाई किस तरह से होगा इस पर गहन चिंतन शोध किये गये एवं जिले के हर ब्लाक में हर महीने अलग अलग स्थान में बैठक लिया जाना सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। जिसमें जिले भर के पत्रकारों की उपस्थिति रही,सक्ति से संरक्षक चितरंजन पटेल,तपेश शर्मा,बंटी अग्रवाल, योम प्रकाश लहरे,भूपेंद्र लहरे, रामावतार साहू,उमेश साहू,राकेश साहू,भूपेंद्र गबेल,महेंद्र बरेठ,लाला उपाध्याय,देवेंद्र निराला,करन अजगल्ले,नितिन शुक्ला उदय मधुकर,सहित समस्त पत्रकारों की उपस्थिति रही है।