नगर पंचायत मल्हार में शांति समिति की बैठक संपन्न

मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 मार्च 2023,म होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे की अध्यक्षता में होली त्यौहार शांति के साथ मनाए जाने एवं शांति भंग होने पर व्यवस्था कायम करने के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें बाइक पर 03 सवारी व नशे की हालत में सफर ना करने केमिकल युक्त रंगों का उपयोग ना करने तथा मुखोटे का प्रयोग करने पर दंडनात्मक कार्यवाही करने की बात मल्हार चौकी प्रभारी द्वारा कहीं गई। बैठक में नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष अनिल कैवर्त, उपाध्यक्ष लक्ष्मण कांत,एल्डरमैन नवीन अग्रवाल,चौकी प्रभारी प्रताप सिंह व आस पास क्षेत्र के सरपंच,पंच, कोटवार,पार्षद सहित गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।