आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 मार्च 2023,
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम रींवा में साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मंत्री डॉ.डहरिया का साहू समाज ग्राम रीवा के द्वारा पुष्प हार माला पहना कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंत्री डॉ.डहरिया ने 379.31 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जल - जीवन मिशन योजनार्न्तगत पानी टंकी निर्माण एवं पाइप लाईन विस्तार कार्यों का भूमिपूजन किया। जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में 18000 मीटर पाइप लाइन का विस्तार कर ग्राम रींवा में जल आपूर्ति किया जायेगा,जिससे लगभग 900 परिवारों को पीने के लिये स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा। संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती पर्व आयोजित कर अपने कुल के देवी भक्त माता कर्मा की सतोपदेश व उनके द्वारा किए समाज मानव कल्याण जनहित कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जन मानस तक प्रचार प्रसार किया जाता रहा हैं।
साहू समाज को संगठित करने के साथ निरंतर जागरूकता के दिशा में सार्थक प्रयास किया जाता रहा हैं। मंत्री डॉ.डहरिया ने उपस्थित आप सभी साहू समाज के प्रमुख पदाधिकारियों जन प्रतिनिधियों ग्राम रीवा वासी और क्षेत्र वासियों के लोगों भक्त माता कर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पहुंचे साहू समाज के प्रमुख गण और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन व जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।