नौरंगपुर में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में अरुण मालाकार व गनपत जांगड़े ने की शिरकत

 नौरंगपुर में आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में अरुण मालाकार व गनपत जांगड़े ने की शिरकत








प्रदेश में महिलाएं सशक्त हो रही है–अरुण मालाकार


राजीव युवा मितान क्लब की सराहनीय आयोजन–गनपत जांगड़े




सारंगढ़।ग्राम नौरंगपुर में भव्य सारंगढ़–बिलाईगढ़ कप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण,विशिष्ट अतिथि गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, सेत कुमार पटेल सरपंच,मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष,मनोहर पटेल,फागु लाल पटेल,रवि नारायण पटेल हेमेंद्र जयसवाल,कृष्णकांत पटेल गुरुजी,बाजीराम चौहान अशोक पटेल ,संतोष कुमार पटेल, हेमलाल निषाद,

अवध राम पटेल,कुबेर पटेल, राजकमल अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला गिरहुलपाली व गोड्म के मध्य खेला गया गिरहुल पाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 108 रन का लक्ष्य दिया जवाब में गोडम  की टीम 79 रन पर ऑल आउट हो गई और 29 रन से गिरहुल पाली ने जीत दर्ज की तत्पश्चात आयोजन समिति ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प हार व स्मृति चिन्हों से स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज आप समस्त ग्राम वासियों युवा साथियों की गरिमामय उपस्थिति में राजीव युवा मितान क्लब के साथियों द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है जो ऐतिहासिक है मैं सभी राजीव युवा मितान क्लब के साथियों से निवेदन करना चाहता हूं कि क्रिकेट के साथ साथ कबड्डी  एवं अन्य खेलकूद का आयोजन करते रहे और गांव में उत्साह बना रहे एवम हम सबको आप सबके बीच में उपस्थित होने का मौका मिलते रहे आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना आज विधायक जी विधानसभा सत्र में उपस्थित होने कारण आपके बीच नहीं पहुंच पाई आपके गांव में सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहती है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं आगे इसी कड़ी में रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित करते हुए सभी को बधाई और शुभकामना दी और कहा कि मैं यहां 20 साल से राजनीति कर रहा हूं सर्वप्रथम आप सब ने मुझे 2005 में जनपद सदस्य चुना और लगातार मेरी भाभी को जनपद सदस्य चुने और आज ओ जनपद अध्यक्ष है मैं आपका बेटा हूं आपका भाई हूं आपके घर का हूं आप सबका आशीर्वाद मुझ पर है आप है तो मैं हूं आप सब का आशीर्वाद मुझे मिला है जिसके कारण में जिला कांग्रेस में अध्यक्ष हूं साथ ही आप सब के आशीर्वाद से उत्तरी जांगड़े जी विधायक हैं आप सब का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहता है और इसी प्रकार  से आगे भी आशा रखूंगा आपका बेटा आपके भाई के नेतृत्व में रायगढ़ जिला में हम सब ने पांचों विधानसभा चुनाव को जीता कर दिया था कांग्रेस की सरकार प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार है और जो हमने वादा किया था उसको पूरा किया है किसानों का कर्जा माफ किया है 25 रुपए में धान खरीदी की है और सारंगढ़ को जिला भी बनाया है आप सबके 52000 वोट से आज उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ को जिला बनाया है 15 साल से सरकार थी लेकिन उन्होंने ना बोनस दिया नहीं सारंगढ़ को जिला बनाया विधायक दो जिला बनाने का वादा किया था उसको भी पूरा नहीं किया हमने जो कहा था उस सब को पूरा किया है अभी तो 2640 में धान खरीदी हुई है आगामी वर्ष में 28 सौ में धान खरीदी होगी प्रति एकड़ 20 किवंटल की धान खरीदी होगी और किसानों का एक एक दाना हम  खरीदेंगे हमने जो कहा था वह सब को पूरा कर रहे हैं आप सब का आशीर्वाद पुनः कांग्रेस पार्टी और  विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ऊपर बना रहे भूपेश बघेल ऊपर बना रहे यही विनती है आप सब ग्रामवासियों को घर-घर गांव गांव बताना है कि कांग्रेस पार्टी ने जो कहा था उसे पूरा किया है आज किसान की सरकार है और मजदूर वर्ग युवा वर्ग के लिए कार्य हो रहे हैं महिलाएं प्रदेश के 11 हजार गौठानो में डेढ़ लाख महिलाएं कार्यरत है और 2 रुपए में गोबर खरीद कर 8 रुपए में बिक्री कर रही हैं प्रदेश के महिलाएं सशक्त हो रही आज राजीव युवा  मितान क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता रामायण और विभिन्न प्रकार के आयोजन कुल मिलाकर प्रदेश में किसान युवा मजदूर महिला खुश है और आगे बेरोजगारी भत्ता के लिए भी प्रदेश सरकार ने घोषणा की है जिसकी घोषणा बजट में होगी आप सब कल के बजट भाषण को अवश्य सुने प्रदेश सरकार हम सबको बहुत बड़ी उपहार देने जा रही है आप सब का आशीर्वाद सदा बना रहे क्योंकि हमारे विधायक ने काम किया है और हम सब को आशा है कि आगामी चुनाव में आप सब का आशीर्वाद हमें पुनः मिलेगा मैं इस अवसर पर आयोजन समिति राजीव युवा मितान के समस्त सदस्य गण एवं ग्राम वासियों को बधाई एवं आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर क्लब  के सदस्य हेमलाल निषाद संतोष पटेल,गणेश सिदार विवेक यादव,हिमेश यादवआवड पटेल,अजय इजारदार,रोशन चौहान,शिव कुमार यादव,संतोष निषाद,

करन् सिदार,सुशील बरेठ

एवं समस्त ग्राम वासि उपस्थित रहे।