गांव में एक दूसरे से गले मिलते हुए शांति से लोग झूमते हुए होली पर्व मनाया

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)।10 मार्च 2023, जिला मुंगेली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ग्राम पंचायत निरजाम के समस्त नागरिकों ने गांव में पुराने रीति रिवाज के साथ बडी ही धूम धाम से गांव में होली का त्यौहार मनाया। गांव में नगाड़े बजा कर नृत्य गायन के  साथ होली पर्व मानने का अंदाज ही अलग होता है, गांव में आपसी भाईचारा सौहर्द्र रंग गुलाल होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं होली का पर्व हमें अपने और अपनेपन के जीवन में रंगों की तरह रंगीन बनाने खुशियां लुटाने,द्वेष भावना को मिटाने आपसी भाईचारा एकता सामाजिक सद्भाव का परिचय देते हुए होली का त्यौहार आनंद उमंग के साथ मनाएं। होली पर्व का त्यौहार ग्राम पंचायत निरजाम में रंगो की त्यौहार की धूम चारों तरफ देखने को मिला। आम जनता से लेकर खास लोगों तक सभी होली के रंग में रंगे नजर आए, होली सर्दी के बाद बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। साथ ही यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, होली पर लोग सारे दुश्मनी भुला कर एक दूसरे को गले लगते हैं। सभी जाति समुदाय के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं होली पर्व,इस अवसर पर बधाइयां और मिठाई का सिलसिला जारी रहता हैं और लोग एक - दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं, लोगों में मस्ती का सुरूर रहता है और वे गीत-संगीत की थाप पर नृत्य करते नजर  आए।