छत्तीसगढ़ महिमा खबर का बड़ा असर हुआ है,जांच में पहुचे विभागीय अधिकारी,हर संभव गुणवत्ता पूर्ण सड़क मरम्मत कार्य में आश्वस्त किया की गुणवत्ता हीन कार्य नहीं होगा

आपको बता दे हमने प्रमुखता से खबर चलाया था जिसका बड़ा असर हुआ हैं
अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख-7240860280
मुंगेली/छत्तीसगढ़ महिमा/ प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत फास्टरपुर पंडित चौक नागोपहरी से पौनी तक निर्माणाधीन सड़क गुणवत्ताहीन बनाए  जा रहे है थे,जिसका विभागीय अधिकारियों के द्वारा तत्काल जांच किया गया जिसमें ठेकेदार को फटकार लगायाहै,साथ ही ग्रामीणों सहित डॉ गेंदराम बनर्जी को आश्वस्त किया की गुणवत्ता हीन कार्य नहीं होगा, सड़क मररम्म कार्य  मे कोई प्रकार की गुणवत्ताहीन नही बल्कि  गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।  ज्ञात हो यह आरोप हम नही बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों सहित जनपद सदस्य डॉ गेंदराम बनर्जी ने लगाये थे,और कहा था जो कार्य कराए जा रहे है वह बहुत ही गुणहीन है, कही कही पर गिट्टी कमी तो कही कही पर रोड का चौड़ाई में कमी  है, गिट्टी डालने के बाद दो बार  ही पानी डाला गया था ।  रोड में गिट्टी 25 सेंटीमीटर डाला जाएगा कहकर उसे गुमराह किया गया था । फिर बाद में 15 सेंटीमीटर गिट्टी डाला जायेगा कहकर उसे बताया गया था ,तब उसने स्टीमेट दिखाने की जानकारी चाहा मगर उसे स्टीमेट नहीं दिया गया था और आगे यह भी बताया था कि रोड में  पांच जगहों पर पुलिया पाईप डाला जायेगा लेकिन आज तक कही दिखाई नहीं दे रहे है, यह सारी बातों को लिखित में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव को आवेदन सौपे थे,और सारी बातों को छत्तीसगढ़ महिमा से सांझा किया था जिसको छत्तीसगढ़ महिमा ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसका बड़ा असर हूआ है आपको बता दे गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण हुए तो बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने,गर्भवती महिला को अस्पताल तक लाने ले जाने सहित पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करने जैसे गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया था,जांच से आने के बाद हमने उप अभियंता निर्मल कुर्रे से बाइट लेना चाहा तो मौखिक जानकारी देते हुए कहा  नागोपहरी से पौनी रोड जहां जहां  जो कमी है हर संभव गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा।