राशन कार्ड धारियों को 02 महीने का राशन मिलेगा एक साथ


आदेश में कहा गया है कि 02 माह के चावल एवं अन्य राशन सामग्री के परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था एवं भण्डारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित भण्डारण स्थल के चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण करा कर राशन सामग्री का भण्डारण किया जावेगा।

शेष राशन सामाग्री का वितरण रहेगा यथावत –चावल को छोड कर शेष राशन सामग्री जैसे,नमक, शक्कर केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माह वार पात्रतानुसार ही वितरण कराया जाएगा।