टेंपल सिटी शिवरीनारायण में अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 01 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार


 जांजगीर - चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 मार्च 2023, जिले में पीटा एक्ट के तहत की गई बड़ी कार्यवाही जहां जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में अनैतिक देह व्यापार में  संलिप्त 01 पुरूष एवं 02 महिला आरोपी को किया गया गिरफ्तार, देह व्यापार के संबंध में शिकायतें मिलने पर की गई कार्यवाही। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में लव कुमार भट्ट उम्र 21 वर्ष निवासी मेला ग्राउण्ड शिवरीनारायण अपने मकान में देह व्यापार कराने सम्बन्धी शिकायते प्राप्त होने पर प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, बा. वि.अ.अ.इकाई जांजगीर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा लव कुमार भट्ट के घर में दबिश दिया गया जहॉ रविना टंडन उम्र 25 वर्ष एवं अमृता सिंह उम्र 26 वर्ष एवं 01 पुरूष लव कुमार भट्ट के साथ देह व्यापार में संलिप्त होना पाया गया साथ ही उक्त स्थान से मोबाईल एवं अन्य आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद किया गया। जिस पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।