बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 फरवरी 2023, जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ के
ग्राम पंचायत परसाडीह के सचिव मयाधर बरिहा कार्यालीन समय में कभी नहीं आते। जरूरत मंद ग्रामीण जनों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने विभिन्न ग्राम पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। जन सूचना अधिकार अधिनियम तहत ग्राम पंचायत परसाडीह सचिव जन सूचना अधिकारी द्वारा जानकारी दी दी जा रही हैं। खुलेआम नियम कायदे कानून की धजिया उड़ाया जा रहा है। पूर्व सरपंच के कार्यकाल से वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में एकाधिकार जमा कर एक ही ग्राम पंचायत में लंबे समय से जमे हुए हैं मायाधर बरीहा और अपने मनमानी करने में मस्त हैं। भले आम जनता ग्रामीण जनों की हालत उनके रवैए से पस्त हैं। जन चौपाल में विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने उसे हटाने के दिए थे निर्देश। इसके बाद भी मयाधर बारिहा को ही क्यों सचिव यथावत रखा गया जिस पर कुछेक ग्रामीण जनों द्वारा जनपद पंचायत व संबंधित विभागीय उच्च अधिकारियों से लिखित में शिकायत किया गया हैं। सचिव की मनमानी से ग्राम पंचायत की जनहित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिसका खबर प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा हैं। तस्वीर सच्चाई बायां कर रहे हैं ग्राम पंचायत कार्यालय बंद ताला लटका हुआ हैं।