नवा रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 फरवरी 2023,
ऊपरवारा ग्रामीण एवं रायपुर क्षेत्र के रक्तदान दाताओं ने बालको मेडिकल सेंटर सेक्टर 36 स्थित नया रायपुर में किया रक्तदान। रक्तदान दाताओं में फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के कर्मवीर सदस्य गोविंदा साहू, जागेश्वर साहू, रव साहू, तुषार यादव, पेमन कुमार साहू 32 वर्ष ने अपने पिता श्री सोहन कुमार साहू जी के द्वारा अनेकों बार किए गए रक्तदान महादान पुण्य कार्य से प्रेरणा लेकर स्वेच्छा से प्रथम बार ऊपरवारा ग्रामीण एवं रायपुर क्षेत्र के रक्तदान दाताओं ने बालको मेडिकल सेंटर सेक्टर 36 स्थित नया रायपुर में नारायण प्रसाद केशरवानी संपादक दैनिक नव ऊर्जा एवं छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त NGO. पंचशील कौशल सेवा संस्थान कोरबा (छ.ग.) प्रदेश सेवा प्रमुख की धर्म पत्नी जरूरत मंद को समय पर पहुंच कर रक्तदान किया गया। श्री केशरवनी ने रक्तदान कर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी रक्तदाताओं ने अपना किमती समय निकाल कर जरुरत मंद मरीजों के लिए जीवन दायिनी निःशुल्क रक्तदान की हैं इस बात पर हम सभी के प्रति खुशी जाहिर करते है। आप सभी ने इस चिकित्सालय में जरूरत मंद मरीजों के लिए खून की भरपाई करने सदैव तत्पर रहते है। जबकि इसके पूर्व में भी आप सभी रक्तदान कर्ताओ ने अनेकों बार अपने रक्तदान किया है। जिसकी पंचशील कौशल सेवा संस्थान कोरबा (छ.ग.) के सेवा प्रमुख को आवश्यक उनके आव्हान पर गत दिनों 11 फरवरी को रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का मिशाल पेश किया है। आप सभी रक्तदाताओं तक पहुंचने के लिए सूत्रधार एवं रक्त दानदाता में निराकार पाण्डेय,सेत राम साहू फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़, श्रवण कुमार घृतलहरे संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर,प्रसन्न केशरवानी (किशन) ग्राम सरसींवा जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़, रक्तदान दाताओं के प्रेरक एवं सूत्रधार श्याम पटेल, कमलेश पटेल धरसीवां। जिला रायपुर, मंदिर हसौद एवं डॉक्टर जयपाल सिंह, गोपाल कृष्ण साहू बालको रहे। आप सभी ने रक्तदाता को प्रेरित किया है। जिन्होंने मानवीय श्रेष्ठ सेवा- रक्तदान महादान कर रक्त वीरों की भांति पुण्य कार्य किया है।