ग्राम कोतरी में "बूढ़ा देव स्थापना महापूजन एवं आदिवासी सम्मेलन" में शामिल हुए मंत्री श्री भगत

      मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 फरवरी 2022,
  जिले के लोरमी विकास खंड के ग्राम कोतरी में  सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित “बुढ़ादेव स्थापना महापूजन एवं आदिवासी सम्मेलन” में प्रदेश के खाद्य, नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी,संस्कृति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी सम्मिलित हुए।
 इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों को बूढ़ादेव मंदिर की स्थापना और महाशिव रात्रि पर्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान में जनजातीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। संविधान की 5वीं और 6 वीं अनुसूची में अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन तथा नियंत्रण की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसान है। प्रदेश को धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस वर्ष 107 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी की गई है। जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का लगभग एक चौथाई भाग कृषि सेक्टर पर खर्च किया जा रहा है। आज गांव-गांव मे परिवर्तन दिखाई देता है,चाहे कोई भी कार्यक्रम हो, सम्मेलन या त्योहार हो। खाद्य मंत्री श्री भगत ने कहा कि आदिवासियों के आर्थिक विकास के लिए हमारी सरकार 65 प्रकार की लघु वनोपजों को खरीद रही है। तेंदूपत्ता 04 हजार रुपए मानक बोरा में क्रय किया जा रहा है। राज्य सरकार की विभिन्न जनहित योजनाओं से प्रदेश के लोगो का आमदनी बढ़ा है। जो हमारी सरकार की उपलब्धि को दर्शाता है। संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आदिवासियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा। आपकी एकजुटता और अधिकारों के प्रति जागरूक होना ही आपकी शक्ति है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के अत्याचारों के खिलाफ जनजातीय समुदाय के हजारों महिलाओं, पुरूषों और बच्चों ने बड़ी संख्या में संघर्ष किया। स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के वीर गुण्डाधुर,शहीद वीर नारायण सिंह जैसे वीरों के जीवनी और उनके संघर्षों से युवाओं को परिचित कराएं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर ने शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है। इसलिये शिक्षा को हथियार बनाकर आगे बढ़े। उन्होंने सरकार द्वारा बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस को ‘‘जनजाति गौरव दिवस’’ के रूप में मनाने के निर्णय को भी आदिवासी समुदाय के लिए गौरवशाली बताया। गणमान्य नागरिक सागर सिंह बैस ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। छत्तीसगढ़ के धरती में आदिवासी शहीद वीर नारायण सिंह जैसे वीर पुरुष की गाथा सभी के लिये प्रेरणादायक है। इससे पहले खाद्य मंत्री श्री भगत और संसदीय सचिव श्री सोरी का ग्राम कोतरी पहुंचने पर समाज के पदाधिकारियों और उपस्थित जनमानस द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय द्वारा आकर्षक नृत्य-गीत प्रस्तुत किया गया। 
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।