मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ भारत का छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला धमतरी इकाई का हुआ गठन

धमतरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 फरवरी 2023, मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला धमतरी में कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह त्यागी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार देशलहरे,राष्ट्रीय महासचिव मनोज त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर दिवाकर,छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी मिथिलेश ठाकुर,छत्तीसगढ़ सचिव पुष्पेंद्र जांगड़े के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जिला धमतरी की जिला इकाई का कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष रामचंद्र देवांगन, डाकेश्वर कुमार साहू सचिव,दीनदयाल साहू संरक्षक, पितांबर नंदेश्वर कोषाध्यक्ष,राकेश साहू संगठन प्रभारी, योगेश कुमार जिला प्रचार प्रमुख,गणेश राम सिन्हा सदस्य,जिला धमतरी के कार्यकारिणी सदस्य का गठन किया गया और जिम्मेदारी और नेतृत्व करने के लिए उनको नियुक्ति पत्र के साथ में संगठन का आई कार्ड भी दिया गया।
 आशा और विश्वास करते हैं कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बड़ी निष्ठा और ईमानदारी के साथ में करते हुए जिला धमतरी क्षेत्र के जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उन को न्याय दिलाने की कार्य को बेहतर करेंगे और संगठन के सम्मान को और गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ में समस्त कार्यकर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दिया। जिलाध्यक्ष रामचंद्र देवांगन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार को रोकने एवं अन्याय के खिलाफ में बुलंदी से आवाज उठाएंगे और उस पर ठोस कार्यवाही की मांग करेंगे। समाज में हो रहे अन्याय को जहां तक हो सके न्याय में बदलने का भरसक प्रयास करेंगे।