परसाडीह सरपंच घर से श्मशान घाट किनारे तक बिना जरूरत के बना नाली, स्वागत गेट में लगे जंग रंग रोगन मरम्मत कार्य नहीं हो रहा

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 फरवरी 2023, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह में सरपंच के घर से श्मशान घाट किनारे तक बिना जरूरत के नाली निर्माण कार्य किए गए हैं। जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा नाममात्र खानापूर्ति के रह गए हैं। न इस ओर बस्ती है और जल निकासी की जरूरत है खेत की पानी पहले से बने कच्ची मिट्टी नाली से निस्तारी होता था। सरपंच द्वारा मनमानी कर पक्की नाली निर्माण करा अपने घर तक पानी निकासी का साधन मात्र बना रखा है।
गांव के जरूरत मंद गली में जल भराव से निजात दिलाने नाली निर्माण नहीं कराया गया हैं।
सरपंच के घर के सामने स्वागत द्वार जंग पड़े हुए हैं उसे रंग रोगन मरम्मत करने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जमीनी हकीकत तस्वीर सच्चाई बायां कर रहे हैं। आए दिन प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जाता रहा हैं।