बसंत पंचमी उत्सव के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कोसीर में मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन
कोसीर।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कोसीर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां बच्चों के मातागण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे सर्वप्रथम मातृशक्ति ने मां सरस्वती, भारत माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति गोल्डी लहरें विशिष्ट अतिथि रजनी नवल कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती पूजा साहू,चेतबाई सोनी व अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुई सर्वप्रथम अतिथियों एवं समस्त नारी शक्तियों का विद्यालय के दीदी व आचार्य ने तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित कर बसंत पंचमी की बधाई व शुभकामना देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस आयोजन को सराहनीय बताया तत्पश्चात नारी शक्तियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई सर्वप्रथम कुर्सी दौड़, बांटीदौड़ गुब्बारा फुलाना व बिंदी लगाना, सुई धागा दौड़ आयोजित किए गए जिसमें सभी मातृशक्ति ने भाग लिए और आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय प्राचार्य वेदराम रत्नाकर प्रधान पाठक श्रीमती गोमती राव वरिष्ठ आचार्य उत्तरा भारद्वाज,राकेश लहरे,सहदेव जांगड़े,टिका राम चौहान, अंजू श्रीवास,सुचिता अग्रवाल,कु0कमला साहू,कु 0स्वाति सुमन,कु0प्रभा जांगड़े कृति यादव,एवं समस्त विद्यालय परिवार व पालक गण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।