अकलतरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 फरवरी 2023, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना आर.,मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ भोसकर विलास संदीपन,कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी तथा राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,(छत्तीसगढ़) आनंद साहू के द्वारा जिले के अकलतरा,विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-तिलई में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव एवं राज्य स्तरीय टीम ने ओ.पी.डी., आई.पी.डी.,महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, चिकित्सक कक्ष,शौचालय आदि का निरीक्षण किया तथा अस्पताल व्यवस्था एवं साफ सफाई इत्यादि से खुशी जाहिर की। निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलई में कार्यरत चिकित्सको एवं नर्सिंग स्टाफ को मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रशिक्षण दिए जाने तथा कायाकल्प योजना हेतु तैयारी करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राजेश कुमार सिंह,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्कर्ष तिवारी, जिला लेखा प्रबंधक, श्रीमती रोशनी वर्मा,अभिषेक कौशिक, जिला सलाहकार,पार्थ प्रताप सिंह, विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,विकास खंड - अकलतरा एवं समस्त स्टाफ - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- तिलई के आदि उपस्थित थे।