छिंद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े पहुंचे

 छिंद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े पहुंचे





सारंगढ़।ग्राम छिंद में भव्य ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,उत्तरा भारती सरपंच,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ,प्रकाश साहू,राजेंद्र वारे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा,समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर रात्रे ,मुकेश सोनी,दिलीप भारती,गेंद लाल भारती,वीरेंद्र भारती,रवि भारती की गरिमामय उपस्थिति में आज का फाइनल मुकाबला अमलीपाली विरुद्ध छिंद के बीच खेला गया जिसमें अमलीपाली की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की इस अवसर पर कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने बहुत ही सुंदर मांदर झांझ के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लेकर आए जो अविस्मरणीय हैं आज दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया मैं दोनों टीमों को बधाई देता हूं हार और जीत तो लगी रहती है हारने वाली टीम फिर से मेहनत करें लगातार क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रहे हैं जिसमें हम सबको शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हो रहे हैं इसी तरह खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने अपने गांव माता-पिता का नाम रोशन करें सभी को बधाई तत्पश्चात विजेता टीम को 15 हजार नगद वशील्ड से एवं द्वितीय विजेता टीम को 7500 नगद व शील्ड से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।