विधायक उत्तरी जांगड़े ने उच्चभिठ्ठी में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ 11 कुंडीय यज्ञ में शामिल होकर लिया आशीर्वाद
सारंगढ़।कोसीर के समीपस्थ ग्राम उच्चभिठ्ठी में भव्य 10 दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ 11 कुंडीय यज्ञ यज्ञाचार्य यज्ञ पंडित संतोष पाठक शास्त्री बनारस एवं महंत विशेश्वर नंदपुरी नागा बाबा जूना अखाड़ा राजस्थान एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कुमारी मोहिनी वैष्णव वृंदावन वाले के सानिध्य में आयोजन किया गया इस अवसर पर अंतिम दिवस श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,
गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती नंदनी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जय चंद्रा वरिष्ठ कांग्रेसी,सोनू चंद यादव सरपंच शामिल हुए जहां सर्वप्रथम श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ को नमन कर आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात उपस्थित भक्तजन को संबोधित कर कहा कि आप सब के गांव में बहुत ही सुंदर श्री रूद्र महायज्ञ 11 कुंडीय यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई है जिसमें आप सब उपस्थित हैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना आपका गांव धार्मिक गांव हैं जहां लगातार श्रीमद्भागवत,नवधा रामायण,जयंती समारोह आयोजित की जाती है जिसमें आप सब एवं में मेहमान बड़ी संख्या में शामिल होते हैं जो बहुत बढ़िया है भगवान राधा-कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी और आज सारंगढ़ जिला बन गया है हमारी कांग्रेस सरकार लगातार बढ़िया काम कर रही है आगे भी आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं साथ ही आप सबसे क्षमा प्रार्थी हूं आपके बीच सीधे रायपुर से मैं पहुंची इसलिए देर हो गई धन्यवाद आगे विधायक एवं अन्य अतिथियों ने 11 कुंडीय स्थल का परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए और सभी के लिए मंगल कामना की उल्लेखनीय हो कि विगत 10 दिन से लगातार श्री रूद्र महायज्ञ 11 कुंडीय यज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचकर पूजा अर्चना कर पुण्य के भागी बन रहे हैं जहां महा भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है पूरे गांव आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं इसे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चला है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनू चंद यादव सरपंच,आयोजन समिति अध्यक्ष रमेश चंद्रा,उपाध्यक्ष राजेश चंद्रा,कोषाध्यक्ष नरेश यादव,कन्हैया चंद्रा,कमल अग्रवाल,बुद्धेश्वरचंद्रा,आकाश चंद्रा,नवनीत यादव सहदेव बरेट सहित समस्त सदस्य गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।