ग्राम रेड़ा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व मेला में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल

 ग्राम रेड़ा में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व मेला में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल





महाभंडारे में विधायक एवं उनके पति ने भक्तजनों को किया प्रसाद वितरण


सारंगढ़।ग्राम रेड़ा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 53 वां वर्ष आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व मेला में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष,घनश्याम साहू सरपंच प्रतिनिधि,युवा नेता जितेंद्र पुराईन,सेतराम भारद्वाज,लक्ष्मण यादव,राजेंद्र मेहर,विमल यादव,द्वास भारद्वाज,संतोष खूंटे सरपंच प्रतिनिधि खुर्सी,नंदू खूंटे ने शामिल होकर लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद लिए एवम इस अवसर पर श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उनके पतिदेव 

गनपत जांगड़े ने  महा भंडारे में भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया और पुण्य के भागी बने इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि ग्राम रेड़ा में मुझे प्रतिवर्ष महायज्ञ व मेला में आने सौभाग्य प्राप्त होती है आपके गांव में भगवान लक्ष्मी नारायण जी विराज मान है यहां प्रतिवर्ष महायज्ञ व मेला लगती है जो ऐतिहासिक है भगवान आप सब व हमारी मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण युवा साथी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।