प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति का 24 वाँ छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन संपन्न

अनिल जांगड़े 'गौंतरिहा' संवाददाता बलौदा बाजार
(छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 फरवरी 2023, छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य के लिए समर्पित निरंतर अपनी परंपरा और साहित्यिक रचना पर कार्य करने वाली साहित्यिक व लोक सांस्कृतिक संस्था प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति का 24 वां छत्तीसगढ़ी साहित्य सम्मेलन श्री दूधाधारी सत्संग भवन रायपुर में सोल्लास संपन्न हुआ। जिस के मुख्य अतिथि डॉ.केशरी लाल वर्मा कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर,कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामसुंदर दास अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. जे.आर.सोनी संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति ने की। 10:00 से 12:00 बजे तक आगंतुको के  पंजीयन के पश्चात प्रांतीय पदाधिकारियों व समस्त  जिलों के  साहित्यकारों की एक संगोष्ठी हुई तत्पश्चात प्रमुख कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद स्वागत भाषण अध्यक्ष कान्हा कौशिक द्वारा पढ़ा गया। इस अवसर पर मुन्ना लाल देवदास व राम कुमार पटेल की पुस्तक का विमोचन हुआ। "छत्तीसगढ़ी के बाढ़त और भगरत स्वरूप" विषय में विचार गोष्ठी रखी गई जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर परदेशी राम वर्मा, डॉ.सुधीर शर्मा,श्रीमती सरला शर्मा ने अपने वक्तव्य पढ़े, इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.केशरी लाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के इस आयोजन की सराहना की एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार प्रसार और साहित्य सृजन की सबसे पुराने व प्रथम साहित्य समिति के कार्यक्रम में  साहित्यकारों के इस उपस्थिति को सराहा।
 साहित्यकार स्मृति सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य संस्कृति के लिए जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गवासी साहित्यकार व कलाकार की याद में राज्य के वरिष्ठ साहित्यकार और कलाकारों को सम्मान प्रदान किया गया जिसमें हरि ठाकुर सम्मान - सीता राम साहू श्याम बालोद,सुशील यदु सम्मान - बंधु राजेश्वर खरे महासमुंद,डॉ.बलदेव साव सम्मान- डॉ.देवधर महंत, केयूर भूषण सम्मान - चंद्रहास साहू कहानीकार धमतरी,  लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान - एम.डी.मानिकपुरी बिलासपुर तथा देव कांत यदु खैरागढ़, मिथिलेश साहू सम्मान - श्रीमती सावित्री कहार एवं श्रीमती प्रमिला रात्रे, राकेश सोनी स्मृति सम्मान - फिल्म कलाकार ओम त्रिपाठी, हेमनाथ यदु स्मृति सम्मान- वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, शिव कुमार यदु शिकुम स्मृति सम्मान - रसिक बिहारी अवधिया साहित्यकार व मूर्तिकला,डॉ.निरुपमा शर्मा स्मृति सम्मान- श्रीमती वसंती वर्मा बिलासपुर एवं पं. अमृतलाल दुबे स्मृति सम्मान राजेंद्र कुमार पांडे बिलासपुर को प्रदान किया गया। इस सत्र का संचालन समिति के प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार मानस ने किया। प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी विषय देवारी तिहार,गौरा गौरी पूजा, मातर,जेठौनी विषय पर पहली से बारहवीं तक के बच्चों का छत्तीसगढ़ स्तरीय निबंध प्रतियोगिता रखा गया था जिसके परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण द्वितीय  सत्र में किया गया। सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अरुण निगम ने किया व मुख्य अतिथि अनिल भतपहरी  सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रहे। इस अवसर पर प्रथम पुरस्कार- दीपक कुमार धीवर कक्षा आठवीं देवरीखुर्द बिलासपुर को 5,000 नगद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार 3000 कुमारी उष्मिता पटेल मुड़पार सीपत एवं तृतीय पुरस्कार 2000 दिनेश कुमार पटेल दर्राभाठा, चतुर्थ पुरस्कार ₹1000 कुमारी आफरीन खातून बेमेतरा को तथा पंचम पुरस्कार अन्नु भोई पिथौरा को 500 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद कवि सम्मेलन का दौर चला जो कि रात्रि तक चलता रहा। इस सत्र का संचालन बलराम चंद्राकर द्वारा किया गया सम्मेलन में अध्यक्ष कान्हा कौशिक  ने प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व.सुशील यदु के संस्मरण व लेख पर एक स्मारिका प्रकाशन की घोषणा की व लेख आमंत्रित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों से साहित्यकारों और कलाकारों की उपस्थिति रहेगी जिसमें प्रमुख चोवाराम बादल,डॉ.विनोद कुमार वर्मा,जितेंद्र कुमार प्रधान, दीनदयाल यादव,चतुरसिंह,मुरलीधर गोंडाने,बलदाऊ राम साहू,  दिनेश्वर राव जाधव,मुक्ता कौशिक,मन्नू लाल यादव, गिरवर दास मानिकपुरी,लीला राम साहू,इंद्रदेव यदु, दुष्यंत कुमार,राजेंद्र कुमार पांडे,डॉ.जय भारती चंद्राकर , जेठाराम कुमार,डॉ.राघवेंद्र दुबे,शकुंतला तरार अंजनी कुमार तिवारी, नूपुर कुमार साहू ,डॉ.प्रदीप कुमार रजक, चुन्नीलाल साहू,चेतन भारती,रामेश्वर प्रसाद साहू, रुपेश तिवारी,मीता अग्रवाल,केशव राम साहू,शिवकुमार अंगारे, कृष्ण कुमार साहू,माखन लाल साहू,बी.आर.सारवा,  भागवत राम साहू, गोकुल बंजारे चंदन,भुवन जांगड़े, मनोज पाटिल,मनोज मिश्रा,डुमन ध्रुव,अमित बंजारे,  सुरेश पैग्वार,संतोष कश्यप,गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी, हजारी लाल, राम नारायण प्रधान,सुनीत धीवर,दीपक धीवर,अजय अमृतांशु,कन्हैया साहू अमित,हेमंत कुमार, इंद्राणी साहू,अनिल जांगड़े,जयेद्र कौशिक,ईश्वर साहू, सुकदेव साहू सरस,नूतन लाल साहू, रामेश्वर वैष्णव, प्रदीप वर्मा ,हितेश कुमार,चिंता राम सिन्हा,भोलाराम सिन्नाहा,लोकनाथ साहू, गोविंद धनकर, जयंत कुमार,धनराज साहू,डोरे लाल कैवर्त,रामकुमार साहू, सूर्यकांत गुप्ता,कौशल साहू लक्ष्य, अनूप श्रीवास्तव,वीरेंद्र सरल, पुनूराम साहू राज,लालेश्वर सिन्हा,अशोक पटेल अशोक साहू,उषा निर्मलकर,अनिता गौर,संतु राम , लखन लाल साहू, राजेश चौहान,श्रीमती शोभा देवी शर्मा, पल्टन राम,मोहन डेहरिया , पोषण लाल जायसवाल, रामकुमार पटेल, शीतल कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल, उजेश पटेल, उमाशंकर तारक्,सौरभ सरल, जागृति बघमार, नीलम जयसवाल ,सुमित्रा कामडिया,विकास यदु, अशोक पटेल, सुशील भोले,रमेश विश्वहार, रामेश्वर गुप्ता, लक्ष्मी रामेश्वर गुप्ता,विलाल सोनी,गौरव नाविक ,महेंद्र बेजुबान ,सनत कुमार पटेल, लतिका भावे ,मोहन कुमार निषाद ,चंद्रकांत वैष्णव,राजेश कुमार निषाद, अशोक कुमार,कमल नारायण साहू उपस्थित थे। अंत में कान्हा कौशिक ने आभार व्यक्त किया व समापन की घोषणा की।