मनी राम पंकज को बनाएं गए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग संयोजक

 
कसडोल ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 फरवरी 2023,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक मनी राम पंकज को बनाएं गए हैं। श्री पंकज ने बताया कि मुझे डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन,राजेश लिलोठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग,राज कुमार अंचल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के आशीर्वाद सहयोग से संयोजक पद पर मनोनीत किया गया है। इसके लिए मनी राम पंकज ने सभी आदरणीयो के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है और कहा कि मुझ पर हमेशा सभी आदरणीयो का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा बना रहे। एक बड़ी जिम्मेदारी श्री पंकज की लगन परिश्रम को देखते हुए मिला है। जिसके लिए क्षेत्र वासियों द्वारा श्री पंकज को नए जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।