गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 फरवरी 2023, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा भूमि गिरौदपुरी धाम में 24 से 26 फरवरी तक 3 दिवसीय संत समागम विशाल गुरु दर्शन मेला आयोजन होने जा रहा हैं। जहां अमृत कुण्ड तक पाईप नल कनेक्शन नहीं लगाएं जाने से संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को प्यास बुझाने के लिए पानी की पूर्ण आपूर्ति नहीं होने से पिछले वर्ष जैसे हमेशा की तरह परेशानियों से जूझना होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चरण कुण्ड तक पाईप नल कनेक्शन लगाएं गए हैं। उससे आगे अमृत कुण्ड तक पाईप नल कनेक्शन नहीं लगाएं गए हैं।
ग्रीष्मकालीन मेले समय संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को पानी की निस्तारी करने
में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। गिरौदपुरी धाम मेला समिती बैठक में समस्याओं उठाया जाता रहा हैं। जिस पर हामी भर टाल दिया जाता रहा हैं। अमृत कुण्ड तक पेय जल नल कनेक्शन नहीं लगाएं जाने से आवागमन करने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को पानी की किल्लत से हमेशा जूझना पड़ता हैं।