

गांजा रखने वाला आरोपी चंद्रपुर पुलिस के हत्थे
सक्ति-थाना चंद्रपुर जिला सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत अवैध नशा कारोबार पर सतत निगाह रखने एवं सख्त कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक एम० आर० आहिरे के निर्देश पर थाना चन्द्रपुर पुलिस को सफलता मिली है, वर्ष 2023 मे जिला सक्ती की प्रथम NDPS Act की कार्यवाही, जप्ती 05 किलो ग्राम गांजा कीमती 45000रू. एवं एक स्कूटी अपराध क्र. 19/2023,धारा 20 (बी) NDPS Act,दिनांक 11.02.2023 को मंदिर तिराहा चन्द्रपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लात नाला तरफ से एक मैरून कलर की स्कूटी में एक व्यक्ति सवार होकर चन्द्रपुर तरफ आ रहा था जिसे रोकने पर नही रूका, रायगढ की ओर भागने लगा तब संदेह के आधार पर स्वंय एवं हमराह स्टाफ आर. 44, 124, 179, सैनिक 260 के मोटर सायकल से पीछा किया तो ग्राम बरहागुडा मेन रोड नरेश जांगडे के दुकान के सामने मिला जिसको रुकवा कर पुछताछ किया गया। मोबाईल के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दिया गया। पुलिस अधीक्षक एम० आर० आहिरे ( भा०पु०से०) के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया गायत्री सिंह (रा०पु० से०) अनुविभागीय अधिकारी बी. एस. खुंटिया (रा०पु० से०) चन्द्रपुर के मार्ग दर्शन पर आरोपी को रुकवा कर बारिकी से पुछताछ किया गया जो अपना नाम दिलीप कुमार चौहान पिता ननकी सिंह चौहान उम्र 34 साल साकिन लालीमाटी थाना उरगा जिला कोरबा (छ0ग0) का निवासी होना बताया जिसे नहीं रूकने का कारण पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगा तथा स्कूटी के सामने एक वेग रखा हुआ था जिसके बारे में संदेह हुआ तो गवाहो को तलब कर तलाशी बाबत पंचनामा तैयार किया गया तथा सहमती प्राप्त बाद स्वयं का तथा फोर्स का तलाशी देकर आरोपी दिलीप कुमार चौहान के कब्जे से एक ग्रे कलर के बैग की तलाशी लिया गया जिस पर खाखी रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट मिला जिस पर मादक पदार्थ बरामदगी पंचनामा तैयार कर तराजू लाने के लिये स्टाफ को नोटिस देकर रवाना किया तराजू वाला नरेश जांगडे ईलेक्ट्रानिक तराजू लेकर उपस्थित हुआ मादक पदार्थ का पहचान पंचनामा तैयार किया गया तथा मादक पदार्थ गांजा को पैकेट से निकाल कर समरस कर मिलाया गया एवं तराजू का भौतिक सत्यापन पंचनामा तैयार कर मादक पदार्थ तौल पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी से एक बैग अंदर भरा 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 05 किलो ग्राम किमती 45000 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर शील बंद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक मैरून कलर की होण्डा एक्टीवा स्कूटी क्र.OD 03 B 6655 के डिक्की का तलाशी लिया गया जो कुछ संदिग्ध वस्तु नही मिला मौके पर आरोपी को दिनांक 11.02.2023 के 21.10 बजे गिरफ्तारी कर गिरफ्तार की सूचना उनके परिजन को दिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक वाय. एन. शर्मा, सउनि एच. एन. ताम्रकार आर. राजेन्द्र वारेन, मार्शल कुर्रे, हरिश चन्द्रा, सैनिक मनताज कंवर का योगदान रहा।