बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 फरवरी 2023,
2008 -13 के बीच डॉ.शिवकुमार डहरिया पूर्व विधायक बिलाईगढ़ वर्तमान मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कार्यकाल में उनके विधायक निधि से 50 हजार रूपए स्वागत द्वार निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया था। जिसको तत्कालीन सरपंच प्रमोद कुमार जांगड़े के कार्यकाल 2010 - 14 के बीच स्वागत प्रवेश द्वार का निर्माण करा डा. शिवकुमार डहरिया पूर्व विधायक वर्तमान मंत्री से ही लोकार्पण कराएं गए थे। 2015 -19 तक श्रीमती पूर्णिमा प्रमोद कुमार जांगड़े सरपंच रही तब स्वागत द्वार की पेंटिंग मरम्मत देख भाल सुव्यवस्था रखा गया था। इसके बाद 2020 में दीपेन्द्र कुमार जाटवर नव निर्वाचित सरपंच चुने गए जिसके कार्यकाल अब 3 वर्ष प्रगतिरत होते हुए भी स्वागत द्वार की पेंटिंग मरम्मत देख भाल नहीं कर अनदेखा किया जा रहा हैं। जिसकी जर्जर हालत किसी से नहीं छिपा है। सभी गांव की प्रवेश से पहले ग्राम पंचायत द्वार आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया जाना प्रमुख रूप से उल्लेखित सुसज्जित होता है। पर बांधा और ग्राम पंचायत कैथा मुख्य मार्ग पर स्थित स्वागत द्वार की सुध नहीं लिया जाना सरपंच की मनमानी से जीर्ण क्षीर्ण हालत में पड़ा हुआ हैं। स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक सांसद की स्मृति में 27 से 31 जनवरी 2023 तक 5 दिवसीय संत गुरू घासीदास जयंती सत्संग पर्व महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया वह संपन्न हुआ। जिसमें आम जनता विभिन्न स्थानों से पहुंचने वाले लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ था कि वर्तमान ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच ध्यान क्यों नहीं दे रहे तभी अव्यवस्था है। ग्राम पंचायत के विकास जनहित कार्य को लेकर सरपंच की रवैया से स्पष्ट हो गया हैं कि अनियमितता बरती जा रही हैं। उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े, वर्तमान सरपंच दीपेन्द्र कुमार जाटवर की अनियमितता को लेकर उच्च संबंधित विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों से शिकायत कर जांच कार्यवाही कराने में जुटे हुए हैं। अनेक अनियमितता जनहित कार्यों को प्रभावित करने पर किए जांच कार्यवाही जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में लंबित प्रक्रिया में है। अब लगातार खबर प्रकाशन से कुंभकरणी निद्रा में सोए संरक्षण देने वाले उच्च अधिकारी ध्यान देंगे या नहीं चर्चा का विषय बना हुआ हैं परसाडीह सरपंच की शिकायत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में सबसे आगे की पंक्ति में हैं।