नया रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी) सेक्टर 28 के ग्राम पंचायत कार्यालय भवन के सामने सतनाम मंगल भवन परिसर में अवैध रूप से कबाड़ी की दुकान संचालित किया जा रहा हैं। उक्त अवैध कबाड़ी दुकान के खिलाफ सरपंच सुजीत घिदौड़े द्वारा पुलिस प्रशासन को पूर्व में लिखित तथा पत्राचार के माध्य से राखी थाना व एस पी कार्यालय को पत्र सौंपकर वैधानिक कार्यवाही करने अपील किया जा चुका है परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करना पुलिसिया कार्यवाही पर संदेह पैदा करती है। सतनाम मंगल भवन परिसर में शासकीय प्राथमिक शाला भी संचालित है कबाड़ी के संचालन से बच्चों की शिक्षा तथा नैतिक कर्तव्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
संत गुरू घासीदास बाबा जी के सत उपदेशों का हो रहा है अपमान -
सुजीत घिदौडे
सरपंच सुजीत घीदौड़े ने इसे गुरु घासीदास बाबा जी के दिये उपदेश तथा उनके सत्य के प्रतीक जयतखांभ का अपमान तथा सतनामी समाज की आस्था को आघात पहुंचना बताया है।