परसाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र - 02 पास कीचड़ पानी भरे हुए फैले अस्वच्छता सरपंच नाली निर्माण कराने नहीं दे रहे ध्यान

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 फरवरी 2023,
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र - 02 के आस पास कीचड़ पानी भरे हुए हैं और कांटेदार पुराने नए वृक्षों की कचड़े के साथ कीचड़ पानी भर जाने से अस्वच्छता फैले हुए हैं। सरपंच द्वारा कीचड़ पानी अस्वच्छता से निजात दिलाने न साफ सफाई करा रहे न ही नाली निर्माण की जा रही हैं। पंचायती राज के 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद यहां की समस्या जस की तस पड़े हैं। वार्ड नंबर 06 से 10 के मुहल्ले वासियों छात्र छात्राओं आम जनता को आवागमन करने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आगे मुख्य निस्तारी के साधन पनखत्ती और पैठू तालाब स्थित हैं सरपंच द्वारा सभी वार्डों के गली नाली और तालाबों की साफ सफाई के नाम से शासन प्रशासन द्वारा आए राशियों की दुरूपयोग कर किया गया हैं। जन समस्या तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं और मौके देखे जाने से बरसात जैसे स्थिति सूखे ग्रीष्मकालीन लगते भी बना हुआ किसे से नहीं छिपा है। निरंतर प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जाता रहा हैं।