तिल्दा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जनवरी 2023,
रायपुर जिला के तिल्दा - नेवरा नगर में बालिका दिवस के अवसर पर गत दिनों स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के अनुसुचित जाति , जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 25 लाभान्वित छात्रों के मध्य साइकिल सरस्वती योजना के तहत सायकिल वितरीत की गई। वहीं छात्राओं के द्वारा रोल प्ले के माध्यम से बेटा - बेटी को लेकर समाज मे फैली असमानता व बेटियो के शिक्षा के अधिकार सहित विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायक भाव जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख दुष्यंत सोनी ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बेटा व बेटियो के मध्य अंतर नहीं समझनी चाहिए,आज के परिवेश में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी हो कर विकसित समाज की स्थापना में सहभागिता निभा रही है। वही एल्डरमेन स्वेजा परवीन ने कहा कि देश के भविष्य गढ़ने में बेटियों का हमेशा से योगदान रहा है, उन्होंने बताया कि देश के आजादी के पश्चात स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी आज के ही दिन प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए नगरपालिका तिल्दा - नेवरा की अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया एवं समन्वयक शैलेन्द्र कुमार डहरिया ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया,स़ंकुल समन्वयक शैलेन्द्र कुमार डहरिया,एल्डरमैन स्वेजा परवीन,प्राचार्य दुष्यंत सोनी,प्रभा वर्मा प्राचार्या,आयशा खांन व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राओं गण अधिक संख्या में उपस्थित थे।