भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)।16 जनवरी 2023,
संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की त्रिदिवसीय जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस 16 जनवरी को क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने गुरू गद्दी की आरती पूजा अर्चना कर संत गुरू घासीदास बाबा जी से क्षेत्र की जनताओं के लिए सुख समृद्धि शांति मांग आशीर्वाद लिया।
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के बताएं सत मार्ग में चलने संकल्प लें। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
आयोजन समिति ग्राम पंचायत गधाभाठा ग्राम वासियों संत समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।