जय मां जेवरा दाई क्रिकेट क्लब अंडोला के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत




गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट 

कोसीर।महानदी किनारे ग्राम अंडोला में जय मां जेवरा दाई क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चतुर्थ वर्ष भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,विशिष्ट अतिथि श्रीमती बैजंती लहरें जिला पंचायत सदस्य,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती संतोषी पालूराम भारती सरपंच,भागीरथी चंद्रा जनपद सदस्य, छेदू राम साहू पूर्व जनपद सदस्य, लक्ष्मी चंद्रा पूर्व सरपंच मुकेश भारद्वाज युवा नेता शामिल हुए जहां सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजन समिति ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए आज का मैच लिटीईपाली व कुर्दा के बीच खेला गया जिसमें लिटाई पाली विजेता बनी कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि अत्यधिक कार्यक्रम के कारण आप लोगों के बीच देर में पहुंची हूं जिसके लिए मैं क्षमा चाहती हूं आप दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया होगा इसी तरह खेलते रहें और अपने क्षेत्र और अपना नाम रोशन करते रहे आप सबके बीच हमें क्रिकेट के माध्यम से आने का सौभाग्य प्राप्त होती है इसी तरह हमारे ऊपर आप सब का आशीर्वाद हमेशा बना रहे यही कामना करती हूं उसके बाद विजई टीमों को अतिथियों ने नगद वशील्ड से पुरस्कृत किया इस अवसर पर शशि भूषण अजय गुरुजी, सम्मे अजय,चमार सिंह राजपूत, बिहारी जांगड़े, मुकेश लहरें,जदूलाल चंद्रा, प्रेमदास मानिकपुरी,परमा कोसले,राजेंद्र महंत,अर्जुन राजपूत, भूनेश्वर बरेट, रविशंकर जोल्हे, हीरो चंद्रा, गोविंद बंजारे,अमृत अजय, कमलेश्वर सिंह राजपूत, जनक अजय,दिलीप,जीवन विजय विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, परमानंद,गोलू यादव एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।