केंद्रीय जांच दल ने जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जनवरी 2022, जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों को परखने केंद्र के दो सदस्यीय जांच दल द्वारा जिले के अकलतरा, बम्हनीडीह एवं डभरा विकास खंड के 16 ग्राम में कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
 भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली से  शिष्यपाल सेठी एवं बुंगा कृष्णा किशोर जांजगीर-चांपा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण करने विगत दिवस (16 जनवरी) को पहुंचे। उनके द्वारा अकलतरा, बम्हनीडीह व डभरा विकास खंड के 16 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से योजना के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत हर ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन से गुणवत्ता युक्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी है। उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान जल बहिनियों से एफटीके के माध्यम से जल परीक्षण के बारे में जानकारी लेते हुए कुछ परीक्षण कराए और सैम्पल जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला में भेजकर उसका पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामों में निरीक्षण के पश्चात् उपखंड चांपा स्थित जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण कर वहाँ किए जा रहे जल परीक्षण, परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण एवं रसायन आदि की जानकारी लेते हुए परीक्षण कराया गया।