छुहीपाली में स्वर्गीय लखन लाल निषाद स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता समापन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने की शिरकत

 छुहीपाली में स्वर्गीय लखन लाल निषाद स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता समापन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने की शिरकत




समापन समारोह में बालिकाओं ने की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति



सारंगढ़/कोसीर ।ग्राम छुहिपाली मे स्वर्गीय श्री लखन लाल निषाद जी की स्मृति में आयोजित माँ जेवरा लिटिल स्टार फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में 14 वा‌ं वर्ष आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति अनिंका विनोद भारद्वाज,जिला पंचायत सदस्य बैजन्ती नंदराम लहरे, सरपंच छुहिपाली नवधा महेश्वर केवट,राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयक महेंद्र गुप्ता,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल शामिल हुए जहां आयोजन समिति ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किए आज का फाइनल मुकाबला सोहेला ओडिसा व कसडोल छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें सोहेला की टीम विजेता बनी छुहिपाली का मैदान पूरे दर्शक दीर्घा से भरा रहा और क्षेत्रवासियों ने फुटबॉल मैच का आनंद उठाएं समापन समारोह में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित कर खेल खिलाड़ी जिंदाबाद नारे लगाए व आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिये बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर विजयी  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किए समापन समारोह के अवसर पर आयोजन समिति स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।