धरसीवां (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जनवरी 2023, कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने धरसींवा विधानसभा के ग्राम मांठ में भेंट मुलाकात के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद उन्होंने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह 22 जनवरी को ही धरसीवा विकास खंड के ग्राम चरौदा तथा 23 जनवरी को बलौदा बाजार विधानसभा के ग्राम सरोरा विकास खंड तिल्दा में भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, जन प्रतिनिधियो,अधिकारियों एवं मीडिया की बैठक व्यवस्था,मंच की बैठक व्यवस्था,मंच पर हितग्राहियों के आने जाने के मार्ग, आवागामन रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले होर्डिग एवं बैनर आदि सभी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई, एसडीएम रायपुर एवं तिल्दा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।