विधायक उत्तरी जांगड़े के साथ ग्राम वासियों के मिले हाथ से हाथ व हजारों की संख्या में साथ चले कदम से कदम

 हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का ग्राम भद्रा से हुआ आगाज उमड़ा जनसैलाब


विधायक उत्तरी जांगड़े के साथ ग्राम वासियों के मिले हाथ से हाथ व हजारों की संख्या में साथ चले कदम से कदम 






गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट 

कोसीर।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो पदयात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का आगाज 26 जनवरी को पूरे प्रदेश भर में किया गया इसी कड़ी में सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत महानदी किनारे स्थित ग्राम भद्रा पोलिंग बूथ क्रमांक 1 से जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई व श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ की उपस्थिति में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा प्रारंभ हुई सर्वप्रथम हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में पहुंचे श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण, हाथ जोड़ो पदयात्रा प्रभारी विष्णुनारायण चंद्रा,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,विनोद भारद्वाज जिल पंचायत सभापति प्रतिनिधि, महेंद्र गुप्ता विधानसभा राजीव मितान क्लब समन्वयक छेदु राम साहू पूर्व जनपद सदस्य, अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य का ग्राम भद्रा सरपंच श्रीमती प्रतिमा विनोद मल्होत्रा की अगुवाई में ग्राम वासियों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया तत्पश्चात हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ग्राम भद्रा की गलियों में पहुंची यहां पर सभी  अतिथियों ने हाथ जोड़ते हुए ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात की और ग्रामवासी यों ने श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक जी का नारियल पुष्पगुच्छ से जगह-जगह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किए और उनके साथ में कदम से कदम मिलाकर चले तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में  सभा का आयोजन किया गया जहां मितानिनो  हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा के अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात सर्वप्रथम कार्यक्रम को अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से लोगों को बताएं साथ ही कांग्रेस का हाथ मजबूत करने व विधायक के लिए आशीर्वाद मांगा इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरें ने भी संबोधित कर स्वागत अभिनंदन के लिए आभार प्रकट की और विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने सभी से आह्वान किया एवं भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला आगे विनोद भारद्वाज आजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहां की भाजपा सरकार आरक्षण विरोधी है साथ ही महंगाई को लेकर मोदी सरकार को उखाड़ फेकने की बात कही इसी कड़ी में गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने भी मंच को संबोधित किया और कहां की आप सब ने अभूतपूर्व स्वागत किया जिसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे भारत जोड़ो यात्रा के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हम सब ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली है जिसमें आप सब ने बड़ी संख्या में हमारे साथ चले आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार सभी वर्गों के लिए विकास किए जा रहे हैं आपके गांव में लगातार विकास हो रहे हैं आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी विधायक उतरी जांगड़े ऊपर बना रहे यही कामना करता हूं अंत में विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप सब ने हम सबका आत्मीय स्वागत किया जो सदैव बनी रहे हमारे प्रमुख वक्ताओं ने आप सबको बहुत सारी बातें कहीं आप सब समझदार हैं हमारी सरकार जो कहती है वह करती है आप सबके गांव में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं आगे भी होंगे आप सबको पता है पूर्व में भाजपा सरकार ने 15 साल राज किया लेकिन एक भी काम नहीं किए जिसे आप सबको उखाड़ फेंका है आप सबके 52 हजार वोट से मैं विधायक बनी और आज सारंगढ़ जिला बन गया है आप सब के बाल बच्चों को नजदीक में पढ़ने-लिखने नौकरी करने का मौका मिलेगा और आप सब के काम आसानी से होंगे आप सब का आशीर्वाद मुझ पर व कांग्रेस पार्टी पर हमेशा बना रहे यही आशीर्वाद मैं आप सबके पास मांगने आई हूं इस तरह हाथ से हाथ जोड़ो पर यात्रा ग्राम भद्रा से निकालकर सिंघनपुर पहुंची जहां सरपंच श्रीमती खेल बाई कोमल वर्मा व ग्राम वासियों ने श्रीफल व पुष्पमाला से विधायक उतरी जांगड़े व समस्त पद यात्रियों की स्वागत अभिनंदन किए तत्पश्चात हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा गांव पहुंची जहां ग्राम वासियों ने विधायक उतरी जांगड़े व सभी का श्रीफल पुष्पगुच्छ से जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया और सभी अपने विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए इस बीच  बस्ती में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई और कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला साथ ही जनगणना ना कराए जाने को लेकर कहा कि 2011 के जनगणना के बाद आज तक जनगणना नहीं हुई जिसके कारण आज के हमारे युवा साथियों को आरक्षण सहित शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है भाजपा केवल लोगों को लड़ाने का काम करती है जिसे आप सब को समझना है इसी कड़ी में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक ने भी ग्राम वासियों को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों को बता कर आशीर्वाद मांगा साथ ही जोरदार स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने की बात कही तत्पश्चात सिंघनपुर के युवाओं की मांग पर पुस्तकालय में पुस्तक खरीदने के लिए विधायक उतरी जांगड़े ने 50 हजार की घोषणा की जिससे युवाओं में उत्साह भर गया और सभी कांग्रेस पार्टी और विधायक उतरी जांगड़े के जय जयकारा लगाते हुए गांव में नाचते गाते हुए समस्त अतिथियों की अगुवाई कर कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करने व विधायक श्री जांगड़े को दोबारा विधायक चुनने संकल्प लिए इस तरह हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा का विश्राम सिंघनपुर में किया गया पदयात्रा के दौरान प्रमुख रूप से श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, विष्णु नारायण चंद्रा पदयात्रा प्रभारी, गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ,नवरत्न चंद्रा जनपद सभापति प्रतिनिधि, छेदु राम साहू पूर्व जनपद सदस्य, अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य,रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रतिमा विनोद मल्होत्रा सरपंच भद्रा, श्रीमती खेल बाई कोमल वर्मा सरपंच सिंघनपुर ,विनोद भारद्वाज जिल पंचायत सभापति प्रतिनिधि,अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश खूंटे,जितेंद्र पुराइन,राजेंद्र वारे ,प्रकाश तिवारी ,लाल बहादुर चंद्रा गौरीशंकर चंद्रा ,सनत चंद्रा ,अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष,दुग्ग राम महिलाने, यादराम महिलाने पूर्व सरपंच, याद राम महिलाने उप सरपंच,सुरीत महिलाने,भुवन महिलाने रामनारायण महिलाने,पुकराम रत्नाकर,गौरी शंकर ,रोहित महिलाने,आनंद महिलाने, सोनसाय महिलाने,भेष बंजारे,कौशल,गोपीचंद वर्मा टी0आर0कुर्बान, तिजाऊ निराला,कीर्तन वर्मा,टिया राम सुमन,देवकांत वर्मा,वेदव्यास जांगड़े,अश्वनी निराला,दया निधि वर्मा,नीतराम टंडन,कला राम यादव,प्रेम नाथ निराला,रिखी टंडन, गैस राम वर्मा ,जयलाल वर्मा,रामकृष्ण वर्मा,दिलेश्वर वर्मा,पोशराम वारे भुनेश्वर वर्मा,प्यारी भारद्वाज,दूज राम,जितेंद्र चंद्रा,फूलकुमारविश्वकर्मा,कोमल वर्मा,विनोद मधुकर,गोल्डी लहरे विधायक मीडिया प्रभारी,समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।