सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने समस्त विधानसभा क्षेत्र व जिले के प्रिय आवाम को मकर संक्रांति पर्व की दी बधाई ...
सारंगढ़ -बिलाईगढ़ /कोसीर। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के समस्त प्रिय आवाम को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी । दान पुण्य की पर्व की सुबह का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष हम सब लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएगी आज हमारे प्रदेश सरकार को 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसमें हम सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार किए हैं 2022 हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल रहा इस वर्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की परिकल्पना पूर्ण हुई लंबे समय से जो सपने हमने देखे थे वह पूर्ण हुए । सत्र 2023 आगे भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के संपूर्ण विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे इसी आशा विश्वास के साथ समस्त जिले वासियों व विधानसभा की मेरे प्रिय आवाम को मैं दान -पुण्य की पर्व मकर संक्रांति की नया सबेरा पोंगल ,लोहड़ी ,बिहू की मंगल कामनाएं शुभकामनाओं के साथ बधाई देती हूं एवं सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा रखती हूं ।