रायपुर। अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराजगुरु धर्मगुरु सौरभ साहेब आज मंदिर हसौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
गुरु सौरभ साहेब स्वास्थ्य केन्द्र में ऋषभ सतनामी को सुपुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर बधाई देने पहुंचे थे।
गुरु सौरभ साहेब ऋषभ सतनामी के नवजात सुपुत्री आशीर्वाद प्रदान कर और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्वास्थ्य केन्द्र में गुरु सौरभ साहेब ने नवजात शिशुओं की माताओं और उनके परिजनों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया।
गुरु सौरभ साहेब ने परम् पूज्य बाबा घासीदास जी से सभी की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और आशीर्वाद प्रदान की। स्वास्थ्य केन्द्र सभी डॉक्टरों और स्टाप से मुलाकात की और मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित जानकरी ली।
स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत, श्रीमती प्रतिभा साहू, श्रवण कुमार तिवारी, श्रीमती सविता दीवान, श्रीमती गीताश्री मण्डल, श्रीमती रेण्मा सरदार, कु. दुर्गेश्वरी ठाकुर, नवीन नागतोड़े, राकेश चतुर्वेदी, दिलीप साहू, यशवंत सिंह, लिलक राम साहू, श्रीमती प्रतिभा वजरे, श्रीमती सपना पलित, श्रीमती माधुरी साहू, श्रीमती तोशिमा डहरिया, श्रीमती सुनिती ध्रुव, श्रीमती ललिता पाटले, श्रीमती रोज़ कुजुर, धनीराम, श्रीमती बेला साहू, श्रीमती बबीता टंडन, दीपक निषाद मौजूद थे।
इस अवसर पर लव कुमार सतनामी, प्रकाश सतनामी, ओमप्रकाश बघेल, ऋषभ भारती, गौरीशंकर सोनी, कुंदन बघेल, विकास बंजारे, सागर बांधे, अनिल धीवर, आर्यन बंजारे, अरविंद पांडेय, राजा टंडन, गजेंद्र माहेश्वरी, मोहित भारती, सोमेश बंजारे, सचिन बंजारे आदि उपस्थित थे।