विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर सेवा सहकारी समिति कार्यालय नवीन भवन निर्माण के लिए किया भूमि -पूजन
25 लाख की लागत से होगा कार्यालय सह गोदाम का निर्माण
गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। आज सरस्वती शिशु मंदिर के पास में सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोसीर के नवीन भवन सह गोदाम निर्माण के लिए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने भूमि -पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से जर्जर भवन में संचालित सेवा सहकारी समिति के लिए अब नए भवन की स्वीकृति हो गई है जो 25 लाख की लागत से निर्मित होगी पूर्व में जर्जर भवन में धान बीज खाद को रख रखाव के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे किसानों को सुरक्षित खाद बीज धान उपलब्ध नहीं हो पाते थे चूंकि अब नए भवन के बनने से क्षेत्र के किसान भाइयों को आसानी से धान खाद बीज आसानी से उपलब्ध होंगे जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है आज के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ,श्रीमती सुनीता चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य,लाभों राम लहरे सरपंच, विष्णु नारायण चंद्रा सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ,तारनिश चंद्रा उपसरपंच ,लक्ष्मीनारायण लहरे वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार, लाल बहादुर चंद्रा,श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि,भगत बंजारे वरिष्ठ कांग्रेसी,बसंत सुमन,राजेश प्रबंधक सेवा सहकारी समिति की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ विधायक उत्तरी जांगड़े व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कुदाली चला कर कार्य का श्रीगणेश किया तत्पश्चात इस अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि सेवा सहकारी समिति कोसीर के नवीन भवन बनने से क्षेत्र के किसान भाइयों को धान खाद बीज व्यवस्थित,सुरक्षित ढंग से उपलब्ध होगी जो खुशी की बात है हमारी प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित में लगातार काम कर रही है आगे भी किसानों के विकास के कार्य लगातार होते रहेंगे आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी और मुझ पर सदा बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव व मितान क्लब अध्यक्ष फूल कुमार विश्वकर्मा अशोक आदित्य,राजेंद्र राव जितेंद्र चंद्रा,सनत चंद्रा,मनोज सुमन, गुलशन लहरें पत्रकार विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरें,कृष्णा सुमन, नीलकमल कर्ष बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।