पथरिया में पदस्थ डी. पी. यादव हुए सेवानिवृत्तलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,ने दी ससम्मान विदाई

अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली/छत्तीसगढ़ महिमा /मुंगेली जिला मुख्यालय अंतर्गत विकास खंड पथरिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड पथरिया में पदस्थ डी. पी. यादव  31 दिसम्बर 2022 को सेवानिवृत्त होने पर,विदाई सह सम्मान कार्यक्रम रखा गया था,जहां नम आंखों से कार्यालय द्वारा विदाई देते हुए फूल माला,गुलदस्ता,गिफ्ट भेंट कर,अपने साथ मे बिताए अनुभव को सांझा की है और शुभकामनाएं देते हुए सुखमय जीवन की कामना की है,इस अवसर पर आई. पी. मंडावी कार्यपालन अभियंता, एस. पी. सोनवानी,सहायक अभियंता, सोनकुसरे, प्रतीक पटनी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।